बोकारो : चास थानाक्षेत्र स्थित इंडियन बैंक की चास शाखा में बुधवार को दिनदहाड़े 39 लाख की लूट में पुलिस ने चार आरोपियों आशीष, शुभम यादव, दिनेश यादव और जितेंद्र सिंंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लूट में शामिल दो अन्य अपराधी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार जितेंद्र सिंह लूटकांड का मास्टर माइंड बताया जाता है। वह बिहार के नालंदा जिले का रहनेेवाला है। इन अपराधियों के पास से लूट के 12 लाख रुपये, एक कट्टा और बाइक बरामद किया गया है। बताते चले की बुधवार को दोपहर एक बजे के लगभग छह हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे और कर्मचारियों से मारपीट कर लगभग 39 लाख रुपये लेकर भाग निकले।