रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया। छात्राओं ने बाजी मारते हुए दोनों संकायों में स्टेट टॉपर का खिताब अपने नाम कर लिया है। इंटर आर्ट्स में किसान मजदूर इंटर कॉलेज, गिद्दी (हजारीबाग) की मानसी साह ने 474 अंक के साथ स्टेट टॉप किया है। जबकि इंटर कॉमर्स में डीएवी प्लस-2 चंद्रपुरा की निक्की कुमारी स्टेट टॉपर बनी है। आर्ट्स में खूंटी और कॉमर्स में जामताड़ा जिले का परिणाम बेहतर रहा है।
