Fundless institutions on academic strike

हजारीबाग: वित्त रहित कॉलेज और स्कूल सोमवार को एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे। जिसमें जीएम इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, जेएम इंटर कॉलेज, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय, बरका खुर्द उच्च विद्यालय, सिझुआ उच्च विद्यालय सभी संस्थान एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण कॉलेज और स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित रही और सभी विद्यार्थी अपने अपने घर लौट गए।

Fundless institutions on academic strikeसभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मांगों के संबंध में कहा कि संस्थानों को अधिग्रहण किया जाए या घाटा अनुदान दिया जाए, सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी के खाते में सीधे अनुदान की राशि भेजा जाए, इंटरमीडिएट शिक्षक कर्मचारी सेवा संवर्ग जो निरस्त किया गया है उसे पुनः बहाल किया जाए और मंत्री परिषद की सहमति ली जाए, सेवा आयु सीमा को 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर सभी संस्थानों में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया गया।

हड़ताल में जीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य शंभू कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, दीपक प्रसाद, अजय उरांव, आशीष पांडे, विनोद कुमार मेहता, आदर्श इंटर कॉलेज से प्राचार्य मनीष कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, मुन्ना पांडे, कैलाश कुमार, जेएम इंटर कॉलेज से प्राचार्य बसंत कुमार, शिक्षक राजेंद्र यादव, विजय कुमार, रामप्रकाश मेहता, सीएम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार, शिक्षक ओमकार कुमार, सतेंद्र कुमार, अंजली कुमारी, उच्च विद्यालय बरकाखूर्द के प्रधानाध्यापक बैजनाथ प्रजापति, शिक्षक श्रीकांत मेहता, बच्चू राम, रवि कुमार, सिझूआ उच्च विद्यालय से प्रधानाध्यापक इंद्रदेव मेहता, शिक्षक जयनारायण मेहता, प्रियंका कुमारी, बालेश्वर मेहता, चंद्रधारी मेहता, प्रदीप पांडेय सहित कई लोग शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!