BJP MLAs demonstrated on the first day of winter session of VidhansabhaBJP MLAs demonstrated on the first day of winter session of Vidhansabha

साहिबगंज में रबिता पहाड़िया हत्याकांड को लेकर की नारेबाजी

रांंची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों जमकर प्रदर्शन किया। सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले हाथों में तख्तियां थामे भाजपा के विधायक विधानसभा के गेट पर जुट गये। जहां उन्होंने साहिबगंज के बहुचर्चित रबिता पहाड़िया हत्याकांड को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की।  प्रदर्शन में मनीष जायसवाल, भानू प्रताप शाही, अमर बाउरी, रंधीर सिंह, समरीलाल, अमित मंडल, शशि भूषण मेहता सहित अन्य शामिल रहे।

पांच दिन चलेगा शीलकालीन सत्र

हंगामे के बीच स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने सत्र आरंभ किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में सत्र के दौरान जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को रखने की अपील की। बताया कि सत्र पांच दिनों तक चलेगा। वहीं सत्र के लिए कार्यमंत्रणा समिति का गठन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सीपी सिंह, सुदेश महतो और सरयू राय को सदस्य बनाया गया।  विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चम्पई सोरेन, रामेश्वर उरांव, स्टीफन मरांडी, लोबिन हेम्ब्रेम, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदीप यादव, नलिन सोरेन, सरफराज अहमद, रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्णिमा नीरज सिंह, अपर्णा सेन गुप्ता, बिनोद सिंह, कमलेश सिंह शामिल किया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!