बड़कागांव : भारत भारती विद्यालय उरीमारी में महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर चित्रकारी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वंदना, मनीषा, नैना, मेहुल, संगम, सुरभि, ऐंजल सहित बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

चित्रकारी प्रतियोगिता में कक्षा 9 के मेहुल एवं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 की सुरभि विजयी घोषित की गयीं। मौके पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही उनके अधूरे सपनों को साकार कर सकते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निदेशक अनिमेष कुमार, अभिषेक कुमार, एकेडमिक कंट्रोलर निवेदिता लाहिरी, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, विकास कुमार, दिनेश कुमार, अर्जुन साव, जितेंद्र पांडे, नवीन पाठक, ललन कुमार, रंजीत कुमार, अनीता, रेणु, रानी, रेखा, सीमा, सरिता, प्रियंका, शबनम, रीतू का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!