भागने के क्रम ट्रक पलटा, 250 पेटी शराब नष्ट, चालक फरार
• यूपी से झारखंड में हो रही अवैध विदेशी शराब की तस्करी
गढ़वा: पुलिस को अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पुलिस ने यूपी से झारखंड में होती अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक ट्रक से 450 पेटी शराब जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को अहले सुबह गढ़वा एसपी को यूपी से झारखंड में शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली। जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा नीरज कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने मेराल थाना अंतर्गत लातदाग पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर चेकिंग शुरू किया।
इस क्रम में एक ट्रक (UP-22AT-9180) को रूकने का इशारा किया गया। जबकि पुलिस को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी और तेजी से भगाने लगा। पुलिस और उत्पाद विभाग के टीम ने ट्रक का पीछा किया। इस दौरान गोंदा के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं ट्रक पलटने से 250 पेटी अवैध शराब नष्ट हो गया। पुलिस ने ट्रक सहित अतिरिक्त 450 पेटी विदेशी शराब को विधिवत जब्त कर लिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
छापामारी दल में उत्पाद अधीक्षक गढ़वा निर्मल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक गढ़वा अंचल जितेन्द्र कुमार, मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत, पुअनि संजय कुमार सिंह, मेराल, पुअनि रवि कुमार सअनि नितेश कुमार, सअनि रब्बुल अंसारी, सअनि अखिलेश्वर प्रसाद सिंह सदलबल शामिल थे।