रामगढ़: पुलिस केंद्र रामगढ़ में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान बलिदान देने वाले शहीद जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली दी। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा शस्त्र झुकाकर शहीदों को सलामी दी गई। अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों का बलिदान हम सभी को निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम में पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन वत्स, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो.) फौजान अहम, परिचारी प्रवर रामगढ़ मंटू यादव सहित कई पुलिस अधिकारी और जिल पुलिस बल जवान शामिल रहे।