गोड्डा : रेल मंत्रालय द्वारा गोड्डा को कई शहरों से जोड़ने के लिए नई ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरु किया जाएगा। इसी कड़ी में गोड्डा सेपटना साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिली है। गोड्डा से पटना साप्ताहिक ट्रेन पटना (राजेंद्र नगर) से प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10 बजकर 05 मिनट पर खुलकर शनिवार सुबह 7 बजे गोड्डा पहुँचेगी ।गोड्डा से प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 35 मिनट में खुलकर उसी दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर राजेंद्र नगर /पटना पहुँचेगी। यह ट्रेन पौडेयाहाट, हंसडिहा, मंदारहिल, बाराहाट, धौनीहाल्ट, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, कियुल स्टेशनों पर भी रुकेगी। यह जानकारी सार्वजनिक करते हुए सांसद निशिकांत दूबे ने रेल मंत्री अश्वविनी वैभव के प्रति आभार जताया है।