झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चाthe meeting of JMM Central Committee

रांंची: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक शुक्रवार को सोहराय भवन में केंद्रीय अध्यक्ष शीबू सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित पार्टी के सांसद, विधायक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सरकार की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं सरकार की उपलब्धियों से राज्य की जनता को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। सभी जिलों में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करने और लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की वास्तविक जानकारी लेने की बात कही गई।

वहीं आगामी कार्यक्रम ” आपका अधिकार-आपके द्वार-आपकी सरकार को लेकर चर्चा करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दये गये। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की बात कही गई।

बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माझी,सीता सोरेन, चंपई सोरेन, जगरनाथ महतो, स्टीफन मरांडी सहित अन्य मौजूद रहे।

By Admin