दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में एक युवती को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार गांव की एक युवती को उसके कथित प्रेमी राजेश राउत ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। युवती को फूलो झानो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी राजेश राउत महेशपुर का रहनेवाला है।
बताया जाता है कि दोनों के बीच विगत कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वर्ष फरवरी माह में युवक ने अन्यत्र शादी कर ली। बावजूद इसके वह युवती पर भी उससे शादी करने का दबाव बना रहा था। युवती द्वारा इंकार करने पर युवक राजेश राउत ने युवती के घर में घुसकर बीती रात घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
वहीं दुमका में हाल में हुए चर्चित अंकिता हत्याकांड के बाद पुनः पेट्रोल छिड़ककर जलाने के संगीन वारदात से सूबे में सनसनी फैल गई है। विभिन्न दलों के नेता सोशल मीडिया पर घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।