बुनियादी समस्याओं का जल्द समाधान पहली प्राथमिकता : रोशनलाल

रामगढ़: विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर रविवार को बड़कागांव के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी की अगुवाई में बरकाकाना क्षेत्र में आभार यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली आभार यात्रा के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए रोशनलाल चौधरी की जीत की बधाई दी। वहीं रोशनलाल चौधरी ने लोगों का अभिवादन करते हुए आभार जताया।

आभार यात्रा सियुर, कंडेर, कच्चुदाग, सिधवार, तेलियातू, बरकाकाना, सीआईसी बस्ती, दुर्गी, घुटुवा होते हुए चैनगड्डा पहुंच संपन्न हुई। इस बीच रोशनलाल चौधरी ने नयानगर बरकाकाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर और घुटुवा में शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नतमस्तक हुए। इसके साथ ही वे स्थानीय लोगों की कई समस्याओं से भी अवगत हुए और समाधान का भरोसा भी दिलाया।

अवसर पर रोशनलाल चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का जल्द समाधान हमारी प्राथमिकता है। जनता के साथ और सहयोग से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।

आभार यात्रा में मनोज सैनी, हरि रत्नम साहू, सुदर्शन महतो, रणजीत राम, हरेश राय, छठी लाल प्रसाद, अनिल महतो, अखिलेश महतो, राजकुमार सिंह, राजकुमार महतो कुश श्रीवास्तव, अनुपम आनंद, जितेंद्र पटेल, चंद्र देव दांगी, गीता देवी, पवन बेदिया, दशरथ बेदिया, दुलेल महतो, विक्की बेदिया, सोनु सिंह, गंगाधर बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!