रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन में रविवार को पासवान कल्याण केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र पासवान और संचालन भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि खजांची राम उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 10 जनवरी को आहूत वनभोज सह मिलन समारोह के भव्य आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कार्यभार भी सौंपे गए। वहीं बैठक के दौरान समाज और संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा भी की गई।
बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 10 जनवरी को समाज का वनभोज सह मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसमें झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी समाज के कई गणमान्य लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुखिया अजय पासवान, प्रभु पासवान, विरेंद्र पासवान, इंद्रदेव पासवान, सुरेंद्र पासवान, बिजेंद्र पासवान, संजय पासवान, प्रेम पासवान सहित कई मौजूद थे।