हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया से भूतनाथ कांवरिया संघ का जत्था रविवार को बस से देवघर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ हर हर महादेव और बोलबम का उद्घोष करते कांवरिये यात्रा पर निकले।
अवसर पर पूर्व सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय, ओरिया पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव ने श्रद्धालुओं को रवाना किया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने ओरिया स्थित शिवमंदिर में माथा टेका तथा भगवान भोलेनाथ से शुभ आशिर्वाद प्राप्त किया। वहीं गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देकर जत्थे को रवाना किया।
मौके पर कौलेश्वर साव, रंजीत गोप, निरंजन यादव, राजेश राणा, शीतल पवन रजक, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, बाबुलाल राम, आनंद कुमार, द्वारिका साव, अमित कुमार, बादल पासवान, राजदीप कुमार, राजदीप राम एवं बादल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।