क्षेत्र की जन समस्याओं पर हुई साकारात्मक चर्चा
रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने रविवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह के साथ उनके कार्यालय में बैठक की। जिसमें प्रक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की गई। पानी की आपूर्ति की समस्या पर महाप्रबंधक ने एक से दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान कराने की बात कही। वहीं सीसीएल क्षेत्र में एनओसी नहीं मिलने से अवरुद्ध होते विकास कार्यों के संबंध में महाप्रबंधक ने जल्द ही एनओसी उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक के दौरान प्रक्षेत्र में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में विस्थापित-प्रभावितों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा हुई।
बैठक में पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, कोयलांचल के विधायक प्रतिनिधि अमित साहू, सेंट्रल सौन्दा पंचायत के मुखिया तिलेश्वर साव, सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश साव, एके कोलियरी के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश साहू, अजय पासवान, विनोद साव, बालेश्वर बेदिया, जय सिंह, रामकेवल सिंह, रामेश्वर साहू, चंदन साहू सहित कई लोग मौजूद थे।