रामगढ़ : पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद रामगढ़ के परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता हलधर कुमार सेठी को पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा हलधर कुमार सेठी को झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियम 87 में प्रदित शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद हेतु निकासी और व्ययन की शक्ति प्रदान की गई है। शुक्रवार को हलधर कुमार सेठी ने प्रखंड कार्यालय में बतौर बीडीओ पदभार ग्रहण किया।