पुलिस पर फायरिंग और बालू घाट पर गोलीबारी में संलिप्तता : एसपी
हजारीबाग : पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के चार सदस्यों को हथियार के साथ पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी संगठन के एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ रवि के दस्ते के कुछ सदस्य केरेडारी थाना क्षेत्र के बूंडू गांव में छिपे हुए हैं। जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव डीएसपी, सीसीआर हजारीबाग, सीआरपीएफ बटालियन-22 के सहायक समादेष्टा और थाना प्रभारी बड़कगांव, केरेडारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान ग्राम बुंडू से प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के कुल चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि चारों ने बीते 29 जुलाई को पुलिस पर फायरिंग सहित बड़कागांव के तलसवार एवं कोयलंग में बालूघाट में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
पकड़े गये अभियुक्तों में संजय करमाली, पिता ललित करमाली ग्राम बुंडू थाना केरेडारी जिला हजारीबाग, प्रभात कुमार राम, पिता महेन्द्र दास ग्राम तरवा अगर टोला थाना पिपरवार जिला चतरा, पंकज कुमार करमाली, पिता किशोर करमाली निवासी बुंडू थाना केरेडारी जिला हजारीबाग और सुरज कुमार तुरी, पिता टोटुवा तुरी ग्राम बुंडू थाना केरेडारी जिला हजारीबाग शामिल हैं।
अभियुक्तों के पास से 315 बोर का दो देशी कट्टा, 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 7.62 का एक गोली, 315 बोर की 17 गोली, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाईल बरामद किया गया है। कानूनी कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसे भी पढें–