रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में दो दिवसीय शिक्षक साक्षात्कार के अवसर पर विशेष हवन का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी सीएमसी के विभागीय उपाध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। वहीं डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉक्टर एस के शर्मा, डीएवी आरा कुजू के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, डीएवी पतरातु के प्राचार्य मनीष कुमार सिंहा एवं डीएवी बरकाकाना के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे भी हवन में शामिल हुए।
अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एमसी शर्मा ने कहा कि हवन एक चिकित्सा है जिसे करके हम निरोग रह सकते हैं। हवन कुंड में हवन सामग्री यह कह कर डाली जाती है कि सब आपका है और आपको ही समर्पित है। जहां गायत्री मंत्र बुद्धि को कुशाग्र बनाता है, वही शांति पाठ आपकी आयु बढ़ाने का काम करता है।
इस दौरान उन्होंने स्वामी दयानंद, महात्मा आनंद स्वामी, महात्मा हंसराज के जीवन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि देश के विकास में जितनी भी संस्थाएं काम कर रही हैं आर्य समाज प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसके विकास का कारक रहा है।