राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग के खिलाड़ियों का जलवा
हजारीबाग : लोहरदगा स्थित अमृत पैलेस में नौ से 11 सितंबर तक आयोजित 22वें राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पदक जीता है। जिला से 17 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। मंगलवार को उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उपायुक्त ने आगे और बेहतर प्रदर्शन कर जिला सहित राज्य और देश का नाम रौशन करने की बात कहते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
ये हैं पदक विजेता खिलाड़ी
गोल्ड मेडल – आलोक रंजन, रीतेश कुमार सिंह, बंटी कुमार, उदित किशोर, विश्वजीत राज सिंह वनिता पराशर और राखी सिन्हा।
सिल्वर मेडल -अंकित कुमार।
ब्रॉन्ज मेडल – करण कुमार, रिया गोस्वामी और सोनाली नयन शर्मा।