बड़कागांव : बीते दो सितंबर को वज्रपात से बड़कागांव प्रखंड के सिंदवारी गांव निवासी केसर महतो (55वर्ष) की मौत हो गई थी। इसे देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने शोकाकुल परिवार को श्राद्धकर्म के लिए राशन उपलब्ध कराया है। मंगलवार को विधायक के भाई अंकित राज ने परिजनों से मुलाकात की और राशन का सहयोग देते हुए आगे भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर मुख्य रूप से पंकज कुमार, पदुम साव, शमीम अहमद, मो.रफुल, रियासत हसन, रुपेश महतो, लक्ष्मण वर्मा, शंकर महतो, विकास कुमार एवं शिबू महतो उपस्थित थे।