लातेहार : जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम (Aspirational District Program) के तहत बुनियादी शिक्षा अभियान की शुरुआत मंगलवार को उपायुक्त शभोर सिंह यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अभियान के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत बच्चों की बुनियादी साक्षरता, भाषा, ज्ञान एवं संख्यात्मक ज्ञान, पुस्तकालय, विद्यालय प्रबंधन समिति सहित बाल संसद के महत्व एवं भूमिका पर कार्य किया जाएगा। शिक्षा विभाग एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुनियादी शिक्षा अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा।