हजारीबाग : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा गुरुवार को राजकीय प्लस 2 जिला स्कूल हजारीबाग के प्रांगण में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में लोक भागीदारी, शिक्षा की अवश्यकता, नई शिक्षा नीति , एनईआर, जीईआर, पंचायत जनप्रतिनिधियों का कार्य एवं दायित्व, विद्यालय में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव, शून्य ड्रॉप आउट, विद्यालय विकास में सहयोग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने में मुखिया एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। हम सभी मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें तो बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में सफल जरूर होंगे। सम्मेलन को डीईओ उपेंद्र नारायण , डीएसई संतोष गुप्ता,डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार,साईट सेवर्स के राज्य पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, बीपीओ नागेश्वर सिंह, बंशीधर राम, मुखिया अर्जुन पांडेय, सुनीता देवी , रंजीत मेहता, महेश कुमार, आलोक रॉय, अविनाश कुमार, गौरव कुमार, एडीपीओ सुनीला लकड़ा, अंजुला कुमारी, लालिमा जयोत्सना लकड़ा ने भी संबोधित किया। मंच संचालन एपीओ संजय तिवारी एवं सीआरपी अजय नारायण ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रविंद कुमार सिंह , अभय कुमार, ओमप्रकाश कुमार, रंभा कुमारी, मीनाक्षी अम्बष्ठा सहित अन्य ने योगदान दिया।