रांची : चान्हो थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवती की गोली मार हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में युवती के प्रेमी राजू उरांव और उसके भतीजे संतु उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि चान्हो थानाक्षेत्र खक्सीटोली की खुशबू और राजू उरांव के बीच प्रेम प्रसंग था। इधर सोमवार को राजू उरांव अपने भतीजे संतू उरांव के साथ खुशबू के घर पहुंचा और गोली मारकर भाग निकला।