रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में भी दो दिन होली खेली गई। होली के अवसर पर शुक्रवार को बड़ी श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। इसके साथ ही बच्चे-बूढ़े सभी होली के रंग में रंग गए। कई लोगों ने शुक्रवार को जबकि कईयों ने शनिवार के दिन रंगों के त्योहार मनाया। वहीं कई लोगों ने दोनों दिन होली का आनंद उठाया।
भुरकुंडा, जवाहर नगर, सयाल, सीसीएल सौंदा, सौंदा ‘डी’, सौंदा बस्ती, रीवर साइड, पटेल नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में लोगों ने रंग अबीर के साथ जमकर होली खेली। भुरकुंडा मेन रोड सहित गली मुहल्लों में लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते दिखे। पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे के पीछे भागते बच्चों की धमाचौकड़ी भी खूब रही। जगह-जगह होली के बजते गीतों के बीच युवा नाचते झूमते मस्ती करते देखे गए।