रामगढ़: रंग और उमंग का त्योहार होली हर्षोल्लास से मनाई गई। 13 मार्च को होलिका दहन के साथ 14 और 15 मार्च को चहुंओर होली की मस्ती छाई रही। चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्लों में रंग-गुलाल लिए युवाओं और बच्चों की टोलियों को धमाचौकड़ी करते देखा गया। वहीं कई जगह लोग होली के गीतों पर नाचते झूमते जमकर मस्ती करते देखे गए। एक दूसरे को रंगों से सराबोर करने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। वहीं शाम में अबीर-गुलाल लगाकर रंगोत्सव का आनंद उठाया गया। इस दौरान जगह-जगह लोग हम उम्रों को गुलाल लगाकर गले मिलते और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते दिखे।वहीं देर शाम तक एक-दूसरे के घर जाकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया।

होली के दौरान शहर के मेन रोड पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश दुकानें बंद रहीं। वाहनों का आवागमन भी काफी कम रहा। विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की गश्ती जारी रही‌ 

 

By Admin

error: Content is protected !!