बारियातू (लातेहार) : प्रखंड के सिबला पंचायत अंतर्गत कुशमाहा गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी खपरैल का घर गिर गया। इस दौरान परिवार के लोग बाल-बाल बच गये। कुशमाहा गांव निवासी सुनीता देवी पति कामेश्वर राम ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मेरा मिट्टी खपरैल का घर मंगलवार अर्धरात्रि को सभी परिवार मिट्टी खपरैल घर में सो रहे थे उसी बीच अचानक गिर गया जिससे हमलोग परिवार बाल-बाल बच गए. कामेश्वर राम बाहर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.अपने से घर बनाने मे सक्षम नहीं है घर गिर जाने के कारण लवकुश कुमार, विकास कुमार, काजल कुमारी सहित सभी पांच परिवार को रहने में काफी कठिनाई हो रही है. उक्त पीड़ित परिवारों ने उपायुक्त से आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है.