बारियातू (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर बीईईओ रामप्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक जानकीनंदन राणा व कांति देवी ने सयुंक्त रूप से पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बीईईओ यादव द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक जानकीनंदन राणा, जूठी प्रसाद सिंह, बालदेव प्रसाद, शिवशंकर दुबे, सहित कई शिक्षकों को शॉल पेन डायरी व एसबीआई के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के अधिकारी आर्लिक तिर्की व संतोष कुमार गुप्ता द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से होने वाले फायदे के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। इसके ठीक पूर्व कांति देवी द्वारा उपस्थित अतिथियों को बुके शॉल,डायरी व पेन देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद ने की l मौके पर शिक्षक निरंजन सिंह,अजय बैठा,शंभु राम,संजीव कुमार,दीपक कुमार सिंह,राजीव रंजन,रामाधार प्रसाद,रामजीत यादव,बिदारथ सिंह,मो मुर्शिद अशोक राम, ओम प्रकाश डब्लू सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।