हजारीबाग : जीएम महाविद्यालय, इचाक में एन.एस.एस. इकाई के द्वारा फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस फ्रेंडशिप मैच में महाविद्यालय के तीन टीम ने भाग लिया। पहला मुकाबला इंटर प्रथम वर्ष एवं इंटर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच खेला गया। जिसमे इंटर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने 2-0 से विजय हासिल किया। दूसरा मुकाबला विजेता टीम और पारा मेडिकल के विद्यार्थियों की टीम के साथ खेला गया।

जिसमे पारा मेडिकल के खिलाड़ियों ने 1-0 से जीत हासिल किया। इस फ्रेंडशिप मुकाबले का उद्देश्य बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन करके जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है। मैच के दौरान महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि जीएम महाविद्यालय इस तरह के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के क्षेत्र में भी निखारने का काम करता रहा है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी आगें बढ़ाना है। यह फुटबॉल का खेल शरीर और दिमाग को फिट और स्वस्थ रखता है। यह खेल हमें नेतृत्व और एकता का महत्व सिखाता है। मैच में शिक्षक अजय उरांव एवं शिक्षक आशीष कुमार पांडे ने रेफरी की भूमिका निभायी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, दीपक प्रसाद, रियाज़ अहमद, अजीत हंसदा, संगम कुमारी, गायत्री शर्मा, विनोद कुमार मेहता, राजकुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार मेहता, संजय प्रजापति, सुनीता टोप्पो, ललिता देवी का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!