विधायक समरी लाल ने दिखाई हरी झंडी
रांची: मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11447/48 के ठहराव की शुरुआत हो गई है। कांके विधायक समरी लाल ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया। स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव 02 मिनट का होगा। अवसर पर धनबाद रेल मंडल के अधिकारी और रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।
बताया जाता है कि जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 11.41 बजे मैकलुस्कीगंज स्टेशन पहुंचकर 11.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 22.17 बजे मैकलुस्कीगंज स्टेशन पहुंचकर 22.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।