बड़कागांव : उरीमारी ओपी परिसर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर उरीमारी ओपी प्रभारी शशि भूषण कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
मौके पर मुख्य रूप से एएसआई सुशील साह, कृष्ण कुमार दुबे, रसिक किस्कू, पावल सोरेन, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, खतियानी रैयत परिवार के संरक्षक दसई मांझी, पुर्व पंचायत समिति सदस्य कानु मांझी, डॉ सुनील कुमार, शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी के निदेशक नरेश करमाली, बृजकिशोर पासवान, डॉ जी आर भगत, मोहन मांझी, शनिचर मांझी, बालेश्वर प्रजापति, जितेंद्र यादव, सुरक्षा पदाधिकारी बिरसा श्याम सुंदर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।