रिपोर्ट :- विनय कुमार
डोमचांच( कोडरमा): नवलशाही थाना के विभिन्न क्षेत्रों में लचर विद्युत व्यवस्था आये दिन तकनीकी समस्या होती रहती है। जानकारी के अनुसार डोमचांच फीडर से मनमोहना, कैलाखंडहर, बछेडीह और नवलशाही के आस-पास के इलाकों में वर्षो से 11 हजार वोल्ट का तार लगा हुआ है।
जो वर्षों से बदला नहीं गया है। तार जर्जर हो चुके हैं। जिससे तार गिरने और बिजली आपूर्ति की समस्या अक्सर होती रहती है। जहां घंटों बिजली गुम रहने से लोग परेशानी झेलते हैं।
वहीं दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि भीमेडीह से लेकर पंचायत भवन के समीप 11 हजार वोल्ट का तार पोल सहित ट्रांसफार्मर गिरने को तैयार है।
जिसका सूचना बिजली विभाग को बीरेन्द्र यादव, रवीन्द्र यादव, खगेदंर दास, बंटी यादव, राजेश यादव, भोला यादव, शिबु यादव के द्वारा दिया गया। लेकिन अबतक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है।