बड़कागांव (हजारीबाग): जय हिंद मानवाधिकार एसोशिएशन का वनभोज सह मिलन समारोह रविवार को बड़कागांव में उत्क्रमिक मध्य विद्यालय फटेरिया पानी में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से जगदीश राम और पिंकी देवी ने की। वहीं संचालन असुद्दीन अंसारी ने किया।

अवसर पर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मकबूल अंसारी शामिल हुए। जिनका एसोसिएशन के क्षेत्रीय पदाधिकारियों और सदस्यों ने माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

मौके पर फिरोज अहमद ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य हर व्यक्ति को के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना,पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद करना है मानव मात्र के कारण विश्व के हर व्यक्ति को मान सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार ही मानवाधिकार है ।

अवसर पर संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया इस दौरान नए सदस्यों को एसोसिएशन से जोड़ा गया जिन्हें मुख्य अतिथि ने पहचान पत्र सौंपा और माला पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी सदस्यों को नये पहचान पत्र निर्गत किए गए।

मौके पर जयबिंद कुमार, हाकिम अंसारी, इसरार अंसारी, मोहम्मद हसन, तपेसर महतो, राजरानी, अरविंद खालको, हेमंत किस्पोट्टा, राजेंद्र किस्पोट्टा, सीलमनी तिग्गा, रूपन खालको, रिंकी देवी, सुधन खालको, लाले खालको, बुधनी खालको, सुशांन खालको , सनिता किस्पोट्टा, बसंती तिर्की, कृष्णा महतो, विराज महतो, धनंजय महतो, गणेश महतो, खुशबू खालको, मालती देवी, यशवंती देवी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!