transfer of IPS in jharkhandtransfer of 4 IPS in jharkhand

रांची: झारखंड के चार आइपीएस अधिकारियों का पदस्थापन करते हुए तबादला किया है। इसे लेकर राज्य के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

2007 बैच के IPS डीआइजी सुनील भास्कर को जैप डीआइजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। 2010 बैच के IPS सुरेन्द्र कुमार झा एटीएस के एसपी बनाये गये हैं। वे रांची एसएसपी के पद से हटने के बाद से प्रतीक्षारत थे। 2010 बैच के ही IPS धनंजय कुमार को जैप 10 महिला बटालियन के कमांडेंट के रूप में पदस्थापित किया गया है। 2010 बैच की IPS संध्या रानी को सीआइडी में एसपी बनाया गया है। इससे पूर्व वे जैप 10 की कमांडेंट थी।

 

By Admin

error: Content is protected !!