बोकारो में सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में विस्थापित प्रेम महतो की मौत पर जताया रोष
रामगढ़: बोकारो में सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में विस्थापित प्रेम महतो की मौत को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ इकाई ने कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष देवानंद महतो की अगुवाई में मार्च रामगढ़ ब्लॉक से सुभाष चौक तक निकाला गया।
लोगों ने इस दौरान बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण ले रहे विस्थापितों पर सीआईएसएफ के जवानों द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की और हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड गांव निवासी प्रेम महतो की मौत पर गहरा रोष प्रकट किया।
कैंडल मार्च में शामिल जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। कहा गया कि सेल प्रबंधन और बोकारो जिला प्रशासन से मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर दोषियों को गिरफ्तार करे।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, राजेंद्र बेदियां, पनेश्वर महतो, रमेश कुमार महतो, पवन कुमार महतो, अनिल महतो, लालू कुमार, कौलेश्वर महतो, शंकर महतो, राजेश महतो, भवानी महतो, लीलावती महतो, भारती कुशवाहा, जयंती देवी, सीता देवी, बिनोद महतो, डब्लू महतो, भीम महतो, धांजय महतो, पवन महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।