रांची: शहर के अल्बर्ट एक्का चौक के निकट केंद्रीय युवा महावीर मंडल के मंच का शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने विधिवत उद्घाटन किया। अवसर पर 101 दीप प्रज्जवलित कर पांच पंडितों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

इसके साथ ही मंचासीन अतिथियों, केंद्रीय युवा महावीर मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं रात्रि में झांकियों का स्वागत और पुरस्कार वितरण किया गया। केंद्रीय युवा महावीर मंडल की ओर से मोमेंटो देकर झांकियों को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिए गए। वहीं कई श्रीराम भक्तों को फूल माला, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल सहित आसपास का क्षेत्र जय श्री राम के उद्घोष से गूंजायमान रहा। 

बताया कि उद्घाटन के पूर्व रामनवमी के शुभ अवसर पर रांची में स्वागत मंच का ऐसा पहला कार्यक्रम हो रहा है 101 दिए से आरती हनुमान चालीसा और पांच पंडित जी के द्वारा शंखनाथ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जय श्रीराम के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गुंजानमय हुआ। इसके बाद कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि अतिथि और केंद्रीय युवा महावीर मंडल के पदाधिकारी के साथ सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। रात्रि में झांकियों का स्वागत पर और पुरस्कार वितरण किया गया। हर साल की भांति इस साल भी केंद्रीय युवा महावीर मंडल की ओर से सबसे बड़ा मोमेंटो देकर प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक विनय सरावगी, शंकर दुबे, मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा, मुख्य संयोजक सोमवित माजी, मुख्य सलाहकार लखन कुमार, संरक्षक रीना सिंह, प्रेम प्रतीक केसरी, अमन ठाकुर, सुधीर, शिल्पी कुमारी वर्मा सहित कई उपस्थित रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!