रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को रांची के रेडियम रोड स्थित आलोका सभागार में ‘आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो’ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और छात्र मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु और संचालन प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता और मुख्य प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
सम्मेलन में सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों ने शहीद दिवस पर भगत सिंह और डॉ. राममनोहर लोहिया को उनकी जयंती श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके उपरांत वक्ताओं ने एक स्वर में झारखंड में वैश्यों पर हो रहे दमन, शोषण और अत्याचार का पुरजोर विरोध किया गया तथा इसके खिलाफ लड़ने की घोषणा की गयी।
इस दौरान ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों की कर्ज माफी, पुलिसिया जुल्म, मंईया सम्मान योजना में जात और नाम देख कर हटाने के मुद्दे पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रस्ताव पारित कर 23 अप्रैल को रांची में वैश्य अधिकार महासम्मेलन आयोजित करने और उसके बाद अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने की घोषणा की गयी। जबकि वैश्य मोर्चा के अधिवक्तागण आरक्षण बढ़ाने, वैश्यों पर बढ़े हमले तथा वैश्य आयोग के गठन के सवाल पर न्यायालय का सहारा लेंगे। इसके पूर्व केंद्रीय सचिव राजेन्द्र साहु द्वारा प्रस्तावना-पत्र का पाठ किया गया, जिस पर सभी वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड आंदोलन की लड़ाई वैश्यों ने भी लड़ा था, लेकिन अब वैश्यों को दरकिनार किया जा रहा है. इस मामले में सत्ता और विपक्ष दोनों एक हो गये हैं. अपने हक अधिकार के लिए वैश्यों को अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए आगे आना होगा. नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. साहु ने कहा कि भगत सिंह और डॉ. लोहिया से हमें संघर्ष, साहस, त्याग और दृढ़ता का सबक लेना चाहिए. अधिकार चाहिए तो कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा. झूठ बोल कर चुनाव जीतने वाले हर नेता से सवाल पूछने की जरूरत है.
सम्मेलन को कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, मोहन साव, अधिवक्ता रामसेवक प्रसाद, अधिवक्ता सहदेव चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार साहु, सुरेश साहु, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, छात्र मोर्चा के अध्यक्ष युवराज साहु आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन महासागर अध्यक्ष कपिल साहु ने किया.
मौके पर उप- प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, संगठन सचिव लखन अग्रवाल, चतुर साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु , केंद्रीय सदस्य डॉ. अरविंद कुमार, राजन चौधरी, मनोज मनु, विनोद कुमार, युवा मोर्चा के सचिव आदित्य पोद्दार, छात्र मोर्चा के डॉ. युगेश प्रजापति, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।