Jharkhand Swabhiman launched AIDS awareness campaignJharkhand Swabhiman launched AIDS awareness campaign

रांंची: झारखंड स्वाभिमान स्वयंसेवी संस्था, रांची ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान गुरुवार को चलाया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा शहर के अलबर्ट एक्का चौक पर रेड रिबन अभियान चलाया।

अलबर्ट एक्का चौक से राँची सदर अस्पताल तक जागरूकता रैली निकाली गई और रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। टीम के युवाओं ने भी संस्था के साथ मिलकर सदर अस्पताल परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और आमजनों में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाई।

झारखण्ड स्वाभिमान स्वयंसेवी संस्था विगत कई वर्षों से एड्स के प्रति जागरूकता एवं नियंत्रण एवं अन्य कई सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर रांची ब्लड बैंक की ओर से डॉ. बिमलेश कुमार, सदर आईसीटीसी काउंसेलर कंचन ओझा, झारखण्ड स्वाभिमान संस्था के विशाल राज चौरसिया, अभिषेक कविराज, आशुतोष कर्मकार, माधुरी कुमारी, अनिमा टोप्पो, कुमार शाश्वत प्रतीक, सपना कुमारी, मनीष कच्छप, प्रतिमा कुमारी, सोशन सुनिता सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!