रांंची: कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट ओरमांझी प्रखंड स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मानकी शाही, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक बड़ाइक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
उद्घाटन मैच ओरमांझी पंचायत बनाम टुंडाहुली के बीच खेला गया। जिसमें टुंडाहुली ने ओरमांझी को 1-0 से पराजित किया। दूसरा मैच जयडीहा बनाम हेंदेबील्ली के बीच खेला गया। जिसमें जयडीहा ने हेंदेबील्ली को 2-1 से पराजित किया। तीसरा मैच कुटे बनाम इचादाग के बीच खेला गया। जिसमें कुटे ने ईचादाग को 1-0 से पराजित किया। चौथा मैच चाडु बनाम चुटुपालू के बीच खेला गया। जिसमें चाडु ने चुटुपालू को 1-0 से पराजित किया। पांचवां मैच बारीडीह बनाम चंदरा के बीच खेला गया। जिसमें बारीडीह ने ट्राब्रेकर में 3-2 से पराजित किया। छठा मैच कुचु बनाम इरबा के बीच खेला गया। जिसमें इरबा ने कुचु को 1-0 से पराजित किया।
मौके पर मुख्य रूप से सीमा तिर्की, शिवनाथ मुंडा, अलखनाथ महतो, धनराज बेदिया, सरोजनी लकड़ा, सावित्री देवी, पार्वती देवी, रामधन बेदिया, बिनोद बेदिया, धनंजय बेदिया, बब्लू गंझू, कामेश्वर बेदिया, रमेश कुमार महतो का सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें:-सर्दियों में अंजीर का सेवन आपको रखेगा सेहतमंद