विनोबा भावे विश्वविद्यालय में झूमर-2022 का हुआ समापनJhoomar concludes at Vinoba Bhave University

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में रविवार को तीन दिवसीय झूमर-2022 युवा महोत्सव का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री मधु मंसूरी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने की।

Jhoomar concludes at Vinoba Bhave Universityसमापन महोत्सव में विभिन्न कॉलेज के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें झारखंड की संस्कृति और लोक कला की अनूठी झलक देखने को मिली। इसके साथ ही सामाजिक संदेश देते नाट्य मंचन किया गया। अवसर पर प्रतिभागियों के द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली ने अतिथियों और आगंतुको को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के अंतिम चरण में विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Jhoomar concludes at Vinoba Bhave Universityमौके पर कुल सचिव वीके गुप्ता, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अंबर खातुन, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. सुकल्याण मोइत्रा, डॉ. बिनोद रंजन, डॉ केदार सिंह, डॉ. विकास कुमार सिन्हा, डॉ. मार्गरेट लकड़ा, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. सुनील कुमार दुबे सहित विभिन्न संकायाध्यक्ष, पदाधिकारी और शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी और विद्यार्थी मौजूद थे।

By Admin