बारियातू (लातेहार)। प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर मे प्रखंड स्तरीय केसीसी वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ दीपाली भगत,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक इसिदोर तिग्गा, सीआई सुरेश राम, जनसेवक सह बीओ चंदन कुमार ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में उपस्थित किसानों को बीडीओ दीपाली ने संबोधित करते हुए कही की आप सभी कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते है।

शाखा प्रबंधक तिग्गा ने बताया कि उपरोक्त किसी भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं, परंतु बैंक का ऋण पूर्व से आपके नाम नहीं होना चाहिए। साथ ही ऋण डिफॉल्टर भी नही होना चाहिए। अवसर पर साठ किसानों को सैद्धांतिक ऋण 49 लाख 25 हजार रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। सैद्धांतिक ऋण स्वीकृति में 10 पशुपालन विभाग को 11 लाख, एक मत्स्य पालन को एक लाख तथा 49 कृषि विभाग 37 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत की गई है।

बीओ चंदन ने बताया कि प्रखंड स्तरीय केसीसी मेगा शिविर में 187 आवेदन प्राप्त हुए है। मौके पर सभी जनसेवक व काफी संख्या में कृषक ,पशुपालक एवं ग्रामीण किसान महिला पुरुष उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!