बारियातू (लातेहार)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर में एकीकृत प्रखंड बारियातू ,बालूमाथ हेरहंज के सहिया साथी व स्वास्थ्य सहियाओं का सहिया डेटाबेस ऑनलाइन व सहिया साथी की मासिक रिपोर्ट को लेकर बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में बीटीटी शांति देवी ने बताई कि बारियातू,बालूमाथ व हेरहंज तीनों प्रखंड के सभी सहिया साथी अपने अपने क्षेत्र का मासिक रिपोर्ट जमा करें। वहीं उपस्थित स्वास्थ्य सहिया को बीटीटी हिरामन पाण्डेय व दिलीप दांगी ने आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की जानकारी लेखन के साथ आवेदन के माध्यम से सहिया डाटा बेस ऑनलाइन फॉर्म ससमय भरने को कहा।
इसके पश्चात बीटीटी शांति ने बताया की बंध्याकरण का कोटा पूर्ण नहीं होने के कारण बालूमाथ सीएचसी में बंध्याकरण का तिथि बढ़ा दी गई है।आप सभी सहिया अपने-अपने क्षेत्र में जाकर महिला वह पुरुष को बंध्याकरण करवाने के लिए प्रेरित कर सीएचसी बालूमाथ में अवश्य लायें।
मौके पर चंचला देवी, लाली देवी, हलीमा खातून, पूनम देवी, राजमणि देवी किरण, देवी शीला देवी, पार्वती देवी, सविता देवी, सुनीता देवी बसंती देवी सहित बारियातू, बालूमाथ, हेरहंज प्रखंड के कई सहिया उपस्थित थे।