रामगढ़: रिवर साइड स्थित सरना स्थल पर शनिवार को केंद्रीय मिलन सरहुल पूजा समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के संरक्षक दर्शन गंझू और संचालन सचिव संतोष उरांव ने किया। बैठक में आगामी सरहुल पूजा और भव्य सरहुल मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। बताया जाता है कि आगामी एक अप्रैल को सरना पूजा की जाएगी। जबकि दो अप्रैल को आसपास के क्षेत्र से झांकियों और गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकलेगी। जिसका जुटान सरना स्थल पर होगा। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे।

मौके पर रितिका भोक्ता, राशेल तिग्गा, जैस्मीन डिक्रूज, रावेल एक्का, मिथलेश टुडू, देवलाल पाहन, देव बेदिया, राजेंद्र मुंडा, विगल करमाली सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!