जिला के वरीय पदाधिकारियों को जल्द ज्ञापन सौंपने का निर्णय
रामगढ़: रैयत विस्थापित ग्रामीण मोर्चा की बैठक शनिवार को देवरिया पंचायत भवन के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता असगर अली और संचालन शिवनारायण यादव ने किया। बैठक में क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण, भारी वाहनों में होती ओवरलोडिंग, भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से फैलता प्रदूषण, मजदूरों को निर्धारित वेतन से कम मिलना, सुरक्षा मापदंडों की होती अवहेलना, निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर क्षेत्र में क्रशरों का होता संचालन सहित कई अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही सभी समस्याओं को लेकर जल्द ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। वहीं सर्वसम्मति से श्याम महतो को समिति का संयोजक चुना गया।
मौके पर बलदेव राम, आलम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुस्लिम अंसारी, छोटू खान, बारीक अंसारी, रंजीता करमाली, संजीव साहू, शशिभूषण श्रीवास्तव, अरुण यादव, नितेश कुमार, बंटी, रामा ठाकुर, राजा यादव, हरिदास साव, देवानंद साव, राधा यादव, रमाशंकर गिरी, मोहन मुंडा, देवानंद करमाली, लखेंद्र राम, पंकज दांगी, राशिद अंसारी, रियाज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।