बड़कागांव : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव एवं झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संजीव बेदिया ने मजदूरों को सन्डे चालू करने को लेकर उरीमारी परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा से शनिवार को वार्ता किया। जिस पर परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा ने मजदूरों के संडे चालू करने की मांग पर सहमति देते हुए मजदूरों के बीच जाकर इसकी जानकारी दिया। मौके पर मुख्य रूप से डॉ जी आर भगत, सीताराम किस्कू, दिलीप कुमार, गणेश राम, मो. अली हसन खान, दीपक विश्वकर्मा, टहल गोप, संजय कुमार यादव, संजय कुमार, बाल्मीकि यादव, विश्वनाथ मांझी, रामकृत, प्रमोद कुमार, मो. हसन, आलमगीर आलम, बबलू, तुलसी, अरुण, राधेश्याम, विनोद कुमार, अशोक, विश्राम सोरेन, गोपाल टूडू, रामेश्वर महतो, राजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई लोग मौजूद थे।