ट्रांसफार्मर पड़ा है खराब, लोग झेल रहे परेशानी
बारियातू। (लातेहार ) : बारियातू प्रखंड अंतर्गत गोनिया पंचायत के डगबंदी कटहल टोला में लगा ट्रांसफॉर्मर पिछले एक वर्ष से खराब है। टोले में निवास करने वाले ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं।
ग्रामीण कुलेश्वर भोक्ता, पवन भोक्ता, घुजा भोक्ता, उगदेव गंझू, पारस गंझू, लक्ष्मीनिया देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, केसरी देवी सहित अन्य महिला पुरुष ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी 40 घरों के बीच दो सौ महिला पुरूष बच्चे निवास करते है।
उक्त टोले में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 16 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था।टोले मे लगे ट्रांसफार्मर पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है। ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी गई थी l परंतु आज तक हमलोग के मुहल्ले मे ट्रांसफार्मर नही लगा जिससे हम सभी ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हो गए है। बिजली नही रहने से रात्रि मे पढाई करने वाले छात्र छात्राओ को काफी परेशानी हो रही है। दूसरे टोले मुहल्ले में जाकर मोबाइल चार्ज करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त व स्थानीय विधायक सहित विद्युत विभाग अधिकारियों से ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार लगाई है।