मुहर्रम में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी बरतें: भोर सिंह यादव
लातेहार: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय सभागार में सोमवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को संपन्न कराया जा सके।
बैठक के दौरान मुहर्रम पर्व को शांति एवं सदभावपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करें।
वहीं उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार एवं अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ से अपने क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कितने व्यक्तियों पर कारवाई की गयी है इस बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देशित किया कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है उन पर कड़ी निगरानी रखें।
उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर वीडियो कैमरा एवं ड्रोन से वीडियोग्राफ़ी करने की व्यवस्था रखने और किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और झूठी अफावाहों की सूचना नजदीकी थाने को देने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मुहर्रम के अवसर पर जुलुस निकालने वाले सभी अखाड़ों की सूची तैयार कर लें तथा उन्हें पूर्व में ही सभी आवश्यक दिशानिर्देश दे दें। उन्होंने कहा पूर्व निर्धारित रूट में ही जुलुस निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर झूठी खबर, अफवाह पोस्ट कर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध क़ानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, गणमान्य व्यक्तियों समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।