लोहरदगा: विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरूवार को सदर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्वीप कोषांग की ओर से आओ खेले और सीखें कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा स्वीप कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को निमंत्रण पत्र देकर उनके परिवार के सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने को आमंत्रित किया गया। इस दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नामित डिस्ट्रिक्ट आईकॉन और कैंपस एंबेसडर के रूप में छात्र-छात्राओं शपथ दिलायी गई।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी-सह-समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन क्रिकेट खिलाड़ी आशीष कुमार, क्रिकेट खिलाड़ी व प्रशिक्षक अमित कुमार, कुश्ती खिलाड़ी अजीता कुमारी, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी संजना कुमारी समेत बड़ी संख्या में कैंपस एंबेसडर उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!