निकला वाहनों का काफिला, उमड़ा समर्थकों का हुजूम

रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अंबा प्रसाद के पिता सह सूबे के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, माता सह बड़कागांव विधानसभा की पूर्व विधायक निर्मला देवी, झामुमो नेता संजीव बेदिया सहित अन्य मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर अंबा प्रसाद के साथ सैकड़ों वाहनों पर हजारों की संख्या में समर्थकों का काफिला नोमिनेशन के लिए निकला। जिसमें कांग्रेस, झामुमो, राजद सहित गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल रहे। रामगढ़ के सुभाष चौक से अंबा प्रसाद के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल कार्यकर्ता नारेबाजी करते, नाचते-झूमते और पटाखे फोड़ते रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। जहां अंबा प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के उपरांत खुली जीप पर सवार होकर अंबा प्रसाद लोगों का अभिवादन करते हुए वोट अपील भी करती दिखीं। 

विलंब के कारण रद्द हुई घुटुवा में आहूत जनसभा

अंबा प्रसाद के नामांकन को लेकर घुटुवा मैदान में नामांकन के अवसर पर जनसभा की पूरी तैयारी रही। लेकिन कार्यक्रम रद्द हो गया। जिससे समर्थकों में काफी निराशा रही। बताया जाता है कि विलंब होने के कारण जनसभा नहीं हो सकी। 

 

By Admin

error: Content is protected !!