Local displaced sensor union held a meeting in New Birsa PotangaLocal displaced sensor union held a meeting in New Birsa Potanga

स्थानीय विस्थापितों को सीसीएल दे टेंडर कार्य : संघ

बड़कागांव: विस्थापित एवं स्थानीय संवेदक संघ की बैठक विस्थापित कार्यालय न्यू बिरसा पोटंगा में गुरुवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता रैयत विस्थापित मोर्चा बरका-सयाल प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा  एवं न्यू बिरसा शाखा सचिव संजय करमाली ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उरीमारी परियोजना, बिरसा परियोजना एवं न्यू बिरसा परियोजना में जो भी टेंडर निकलता है। उसमें विस्थापित और स्थानीय संवेदक ही काम करेगा। यदि कोई बाहरी संवेदक भी यहां टेंडर डालता है तो उसे काम नही करने दिया जाएगा।

मौके पर रैयत विस्थापित मोर्चा बरका-सयाल प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा ने कहा कि सीसीएल बरका-सयाल अंतर्गत सबसे बड़ी परियोजनाएं न्यू बिरसा परियोजना है। न्यू बिरसा परियोजना सहित अन्य परियोजनाओं में विस्थापितों के हक एवं अधिकार को नजरअंदाज कर सीसीएल प्रबंधन कार्य करती आ रही है। सीसीएल प्रबंधन विस्थापित और स्थानीय संवेदक को टेंडर का कार्य नहीं देती है तो अन्य किसी भी क्षेत्र के लोगों को उरीमारी बिरसा और न्यू बिरसा क्षेत्र में कार्य करने नहीं दिया जाएगा। स्थानीय और विस्थापितों को प्राथमिकता देते हुए  सीसीएल ज्यादा से ज्यादा कार्य इन्हें दें। विस्थापित एवं सभी स्थानीय संवेदक अब एकजुट हो गए हैं।

न्यू बिरसा शाखा सचिव संजय करमाली ने कहा कि सीसीएल के द्वारा परियोजना में होने वाले विकास कार्य ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों के हित में किया जाता है। ऐसे में बाहरी संवेदकों के द्वारा कार्यों की गुणवत्ता खराब देकर कहीं ना कहीं सीसीएल का आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर जहां कार्य हुआ है उनके कार्य की गुणवत्ता काफी खराब होने के कारण ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल पाता है।

उन्होंने सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विस्थापितों की बातों को नजरअंदाज किया गया तो इसका खामियाजा सीसीएल प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा।

बैठक में मुख्य रूप से जागेश्वर गोप, बिनोद हेंब्रम, महावीर साव, संजय कुमार, चूरामन ठाकुर, राजपति कुमार, भोला साव, लालधारी साव, जय कुमार, कुलदीप साव, पंकज हेंब्रम, आनंद बेसरा, सुखराम बेसरा, अजय करमाली, प्रेम सोरेन, बाबू गंझू सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!