सपही और पारहो में जल्द मिलेगी बैंक की सुविधा : डॉ. नीरा यादव
कोडरमा से कौशल पाण्डेय
कोडरमा : स्थानीय विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार को सुदूरवर्ती क्षेत्र सपही और पारहो के स्थानियों ने आने क्षेत्र में बैंक की शाखा के लिए लगातार मांग करते आ रहे थे । जिसके बाद डॉ नीरा यादव ने इसे अपने संज्ञान में लिया था और संबंधित अधिकारियों से इसके स्थापना के लिए प्रयासरत थी । स्थानीय अपने रुपये के लेन देन के लिए इंदरवा बैंक ऑफ इंडिया या फिर डोमचांच बाजार में अवस्थित किसी बैंक शाखा आया करते हैं । जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्हें रुपये के निकासी या जमा करने के लिए बीहड़ एवं सुनसान जंगल से हो कर गुजरना पड़ता है, जिससे लोगों को असामाजिक तत्वों से भय बना रहता है । विधायक के प्रयास से अब इन सारे परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी । जिला अग्रणी प्रबंधक(एलडीएम) अपने पूरे टीम के साथ सपही में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खोलने हेतु सर्वे एवं निरीक्षण के लिए पहुँचे । अब बहुत जल्द सर्वे का काम होने एवं जगह चयन होने के बाद वहाँ बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खुलेगी । स्थानीय दिनेश यादव, कैलाश यादव, त्रिवेणी यादव, अरुण राणा, मथुरा पंडित, महेद यादव, मोती सिंह, मिन्टू साव, सुरेश यादव, मेघलाल सिंह, किशोर यादव, द्वारिका यादव आदि ग्रामीणों ने नीरा यादव के प्रति आभार प्रकट किया है ।