Pledge of cleanliness taken in PVUNL Patratu

रामगढ़: पीवीयूएनएल पतरातू में मंगलवार को “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत स्वच्छता की शपथ ली गई। सीईओ, पीवीयूएनएल आर.के. सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों ने स्वच्छ जीवनशैली अपनाने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली।

अवसर पर आर.के. सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार रखते हुए स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही सभी गतिविधियों में शामिल होने की अपील की गई।

वहीं प्लांट में विश्वकर्मा पूजा भी बड़े धूमधाम से मनाई गई। पूजा के बाद खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने मिलकर भोग ग्रहण किया।

By Admin

error: Content is protected !!